विजय को मिली साधन सहकारी समिति की जिम्मेदारी, बधाई देने वालों का लगा तांता
प्रयागराज (धीरेंद्र केशरवानी). विधानसभा सोरांव के खपरियापुर में रविवार को भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण देखा और सुना। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विजय पटेल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा सोरांव के सभी पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां पर जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मन की बात को सुना और मन की बात में प्रधानमंत्री के द्वारा बताई गई जानकारी को क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
भारतीय जनता पार्टी का मतलब ‘सबका साथ और सबका विकास’: दीनानाथ भाष्कर |
‘2024 के चुनाव में मुकाबले के लिए तैयार हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता’ |
मन की बात कार्यक्रम के समापन पर पूर्व प्रमुख सोरांव आलोक पांडेय ने जिला मंत्री विजय पटेल को संगठन के द्वारा साधन सहकारी समिति, प्रयागराज का डायरेक्टर मनोनीत किए जाने पर बधाई दी। आलोक पांडेय ने माला पहनाकर विजय पटेल का स्वागत किया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी विजय पटेल को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और भाजपा जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के साथ जय श्रीराम का नारा बुलंद किया।
जिला मंत्री विजय पटेल को साधन सहकारी समिति, प्रयागराज का डायरेक्टर बनाए जाने पर बधाई देने केलिए भाजपा नेता शिवप्रकाश मौर्य भी दिल्ली से चलकर सोरांव पहुंचे थे। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंटकर विजय पटेल को नई जिम्मेदारी की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरेंद्र, राजू पटेल, अंकित पासी, मुकेश कुमार जिला पंचायत सदस्य समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।