समय से प्रोजेक्ट के पूरा नहीं होने पर बढ़ जाती है लागत, नियमित की जाए समीक्षा
जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर के कार्यों की समीक्षा की, दिए निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। सोमवार को संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने लोनिवि, सेतु निगम, सिड़को, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएसएस, आवास-विकास परिषद, सीएंडडीएस यूनिट-10 व यूनिट 15, राजकीय निर्माण निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम के कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग का कार्य चल रहा है, उस विभाग के अधिकारी अपने विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करें और समय से प्रोजेक्ट को पूर्ण करवाएं। कहा, समय से प्रोजेक्ट के पूरा नहीं होने से तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं, साथ ही लागत भी बढ़ती जाती है। कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि कार्यं की हर माह समीक्षा की जाए। प्रत्येक निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति, आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य की स्थिति, कृतकार्य, कार्य के पूरा होने के समय, हैंडओवर किए जाने व प्रोजेक्ट के समय से पूरा न होने में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
बेकाबू टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौत, CM ने जताया दुख |
ट्रेन की चपेट में आने से मुंबई और जौनपुर के दो लोगों की मौत |
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर कार्यों का भौतिक निरीक्षण, सैंपलिंग व टेस्टिंग कराते हुए निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रोजेक्ट जमीन की उपलब्धता एवं जमीन अधिग्रहण व जमीन से संबंधित विवादों के कारण समय से शुरू नहीं हो सके हैं, ऐसे मामलों को शीघ्रता से निस्तारित कराते हुए प्रोजेक्ट को समय से पूरा कराया जाए।
जल निगम के संबंधित अधिकारियों से जल निगम के द्वारा कितने स्थानों पर प्रतिदिन कार्य हो रहा है, कितने कर्मी लगे हैं, की जानकारी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी को यूपीसिडको के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की मानीटरिंग व गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएफओ महावीर कौजलंगी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जीतेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अभिमन्यु पटेल, ओमप्रकाश यादव और पीर मोहम्मद को मिली जिम्मेदारी |
छह टन प्रतिबंधित थाई मांगुर बरामद, ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार |