जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने बंदियों से की मुलाकात
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुपम दुबे की अगुवाई में टीम ने जिला कारागार का भ्रमण किया और कैदियों से मुलाकात कर उन्हे विधिक जानकारी दी। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
जेलर आरके पांडेय ने बताया कि जिला कारागार में 1197 बंदी निरूद्ध हैं, जिसमें 1029 विचाराधीन हैं। इसमें 32 महिला, 956 पुरूष एवं 41 किशोर बंदी हैं। सिद्धदोष बंदियों की संख्या 150 बताई गई, जिसमें चार महिला बंदी, 146 पुरूष बंदी शामिल हैं। जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ कुल सात बच्चे रह रहे हैं। महिला बैरक में निरूद्ध एक महिला बंदी गर्भवती है। जेल में कोरोना जांच की व्यवस्था है।
यह भी पढ़ेंः ओला ड्राइवर से लूट करने वाले गिरोह का आखिरी लुटेरा गिरफ्तार
प्राधिकरण के सचिव ने महिला बैरक, पाकशाला, जेल अस्पताल, लीगल एंड क्लीनिक, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित जेल परिसर की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। इस दौरान बंदियों को विधिक जानकारी दी गई और पैरवी के लिए निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा से अवगत कराया गया। इस मौके पर जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, जेलर आरके पांडेय, उप जेलर सुनील कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः Levana hotel fire: भीषण अग्निकांड में चार लोगों की मौत, होटल मालिक हिरासत में