Pradhan Mantri Fasal Bima: अब दस अगस्त तक जमा कर सकते हैं प्रीमियम
फसल बीमा योजना से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर करें फोन
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रधानमंत्री फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima) के लिए प्रीमियम जमा करने कीतिथि में बढ़ा दी गई है। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि शासन द्वारा प्रीमियम जमा करने केलिए पूर्व में 31 जुलाई तक का समय दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर दस अगस्त कर दिया गया है।
किसान भाई धान, मक्का, उर्द, बाजरा, अरहर, ज्वार आदि फसलों का बीमा कराकर नुकसान होने की दशा पर इसके जरिए अपनी भरपाई करा सकेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत, सुझाव व फसल नुकसान का क्लेम दर्ज करने के लिए संयुक्त टोल फ्री नंबर 18008896868 या बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि गैर ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा नजदीकी जनसेवा केंद्र से आधार, बैंक पासबुक व भूमि खतौनी देकर करा सकते हैं।
स्वरोजगार के लिए 49 आवेदनों को स्वीकृति, नियमित किश्त जारी करने का आदेश |
स्कूल, कॉलेज, मलिन बस्ती और अस्पतालों नियमित हो एंटी लार्वा का छिड़काव |
उपनिदेशक विनोद कुमार यादवने बताया कि Pradhan Mantri Fasal Bima योजना के तहत धान पर बीमित धनराशि 77400 व कृषक अंश (प्रीमियम) 1548, बाजरा पर बीमित धनराशि 30500 व कृषक अंश 610, ज्वार पर बीमित धनराशि 32000 व कृषक अंश (प्रीमियम) 640, अरहर पर बीमित धनराशि 69600 व कृषक अंश 1392, मक्का पर बीमित धनराशि 40100 व कृषक अंश 802 एवं उर्द पर बीमित धनराशि 43500 व कृषक अंश (प्रीमियम) 870 रुपये निर्धारित है।
योजना की गाइडलाइन के अनुसार दैवीय आपदा (बाढ़, सूखा, असफल बुवाई) को ग्राम पंचायत स्तर पर कवर किया जाता है। खड़ी फसलों में ओलावृष्टि, जलभराव (धान की फसल को छोड़कर) भूस्खलन, बादल का फटना और आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण की क्षति एवं फसल कटाई के बाद आगामी 14 दिनों तक सुखाई के लिए रखी गई फसल की क्षति की स्थितियों को व्यक्तिगत स्तर पर कवर किया गया है। इन आपदाओं में किसान द्वारा 72 घंटे के अंदर संयुक्त टोल फ्री नंबर 18008896868 या बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर सूचना देना अनिवार्य है।
समाजवादी पार्टी: सौरभ देव उर्फ वीरु पासी बने महानगर उपाध्यक्ष |
माफिया Atiq Ahmed के वकील विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन |