अवध

जेके आशियाना से निकला सफर की नौचंदी का जुलूस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जेके आशियाना करेली इमामबाड़ा मसूद साहब से माहे सफर की नौचंदी का जुलूस बारिश होने के बावजूद निकाला गया। अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानों व मातमदारों ने जुलूस के दौरान हुसैन ए मज़लूम के असली शैदाई होने का अहसास कराया। मोहम्मद कुमैल सल्लामहू ने तिलावते कलाम ए पाक से मजलिस का आग़ाज़ किया। आक़िब हैदर की निज़ामत (संचालन) में औन प्रतापगढ़ी व शहीर रालवी ने पेशख्वानी से माहौल को संजीदा बना दिया।

मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास रिजवी ने मजलिस को खिताब किया। अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानों शादाब जमन, अस्करी अब्बास, जहीर अब्बास भैया, कामरान रिज़वी, एजाज़ नक़वी, असद अली, अली रज़ा रिज़वी, अकबर रिज़वी, ज़ीशान रज़ा, अयाज़ रज़ा, कुमैल, हैदर, शबीह रिज़वी आदि ने बारिश में भीगते हुए नौचंदी का जुलूस निकाला।

परिजन कर रहे थे खाना बनने का इंतजार, तभी घर में मच गया कोहराम
पांच इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

अंजुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार बारिश व गलियों में जलभराव के कारण जुलूस आधे रास्ते ही जा सका। इबादतखाना अल खिज़रा के रास्ते में सीवर लाइन ओवर फ्लो होने के कारण जुलूस मौलाना शम्सी के अज़ाखाने अल क़ायम पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में शबीह ए ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम, ग़ाज़ी अब्बास का अलम व ज़ुलजनाह की शबीह साथ-साथ रही, जिस पर अक़ीदतमंदों ने फूल-माला चढ़ाकर अक़ीदत का इज़हार किया।

वहीं महिलाओं ने ज़ुलजनाह को दूध-जलेबी खिलाकर अक़ीदत के फूल चढ़ाकर मन्नत व मुरादें मांगीं। जुलूस में मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन, बाक़र भाई, शैदा रिज़वी, ज़िया, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, नजमुल हसन, ज़ैग़म अब्बास नकवी, बाशू भाई, हसन टाइगर, अमन जायसी, अली रज़ा रिज़वी, ज़ामिन हसन, शजीह अब्बास आदि शामिल रहे।

प्रयागराज में मिला चित्रकूट का किशन, कर्वी में दर्ज है अपहरण का मामला
 यौम ए हुसैनः बरसात में भीगते हुए अजादारों ने किया मातम

इमामबाड़ा इतरत नक़वी से निकाला जाएगा जुलूस ए अज़ा: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के चाचा इतरत नक़वी के करेली स्थित अज़ाखाने पर एक सफर से हो रही सालाना अशरे की मजलिस के अंतिम दिन 28 अगस्त, सोमवार को रात्रि 8 बजे जुलूस ए अज़ा निकाला जाएगा। असद अली की मर्सियाख्वानी तो ज़ाकिरे अहलेबैत नजमुल हसन मीसम मजलिस को खिताब करेंगे। अंजुमन शब्बीरिया रानीमंडी, अंजुमन अब्बासिया रानीमंडी, अंजुमन मज़लूमिया रानीमंडी, अंजुमन मोहाफिज़े अज़ा दरियाबाद व अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार नौहा और मातम करते हुए जुलूस निकालेगी।

दूसरी तरफ आज अशरे की सातवीं मजलिस को मौलाना ऊरुज अब्बास ने खिताब किया, तो असद अली ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा। इतरत नक़वी, हैदर अब्बास नकवी, ज़ैग़म अब्बास नकवी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, आसिफ रिज़वी, हसन आमिर असग़र अली, लख्ते असग़र शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button