तीन सितंबर को यमुनापार जाएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, अफसरों ने डाला डेरा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन सितंबर को जनपद के यमुनापार का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने दो दिन पहले से संबंधित स्थानों पर डेरा डाल दिया है। कार्यक्रम वाले स्थलों की साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य एक अमृत सरोवर का लोकार्पण भी करेंगे, उसे भी दो दिन से सजाया-संवारा जा रहा है।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों का शुक्रवार शाम तक आना-जाना लगा रहा। दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत की तैयारी कर रखी है। जगह -जगह स्वागत के लिए स्थल चिह्नित कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः सास-बहू-बेटा सम्मेलनः सवाल-जवाब में श्वेता को प्रथम और सीमा को मिला दूसरा स्थान
बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे सर्किट हाउस सभागार में संगठन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पौने 11 बजे उनकी उद्यमियों के साथ बैठक फिक्स है। 11 बजे उप मुख्यमंत्री जनपदीय अफसरों के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद पौने एक बजे पत्रकारों से बातचीत की जाएगी।
पत्रकार वार्ता से खाली होने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सवा एक बजे यमुनापार के लिए प्रस्थान करेंगे। एक बजकर बीस मिनट पर केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम कीडगंज के कसाई मोहल्ला में है। इसके बाद 2.10 बजे यमुनापार के सीएचसी चाका का निरीक्षण करेंगे। अस्पताल का मुआयना करने के बाद वह तीन बजे विकास खंड जसरा के ग्राम पंचायत जारी पहुंचेंगे, जहां पर प्राथमिक, जूनियर विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण का प्रोग्राम है। इसके पश्चात पंचायत भवन एवं ओपेन जिम का निरीक्षण प्रस्तावित है।
इस क्रम में डिप्टी सीएम ग्राम पंचायत कांटी में निर्माणाधीन पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक का निरीक्षण व ग्राम पंचायत देवरिया में गोवंश आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगे। ग्राम पंचायत देवरिया में जनसंवाद का भी कार्यक्रम होना है।
यह भी पढ़ेंः एक सप्ताह में बाहुबली विजय मिश्र की 5.84 करोड़ की संपत्ति कुर्क