अवध

शराब की बोतल और नगदी के साथ पकड़े गए दो टीटीई, साथ ले गई विजिलेंस की टीम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नई दिल्ली से चलकर प्रयागराज आने वाली प्रयागराज की वीवीआईपी ट्रेन Prayagraj Express से दो टीटीई को विजिलेंस की टीम ने हिरासत में लिया गया है। दोनों के पास से शराब की बोतल और लगभग सवा लाख रुपये नगदी बरामद हुई है। गुरुवार को सुबह जब जंक्शन पर दोनों टीटीई को हिरासत में लिया गया तो हड़कंप मच गया। इसे लेकर काफी देर तक उहापोह की भी स्थिति बनी रही।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12418, प्रयागराज एक्सप्रेस (Prayagraj Express) दिल्ली से चलकर प्रयागराज आ रही थी। बीच रास्ते में इस ट्रेन पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा था। इस वीवीआईपी ट्रेन में ड्यूटी कर रहे दो टीटीई संदिग्ध प्रतीत हुए थे। गुरुवार को सुबह ट्रेन प्रयागराज पहुंची तो विजिलेंस ने घेराबंदी की और दोनों टीटीई को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि दोनों के पास से एक पेटी शराब की बोतल और लगभग सवा लाख रुपये नगदी बरामद हुई है।

ट्रांसफार्मर के पास मिला युवक का शव, झूंसी पुलिस ने भेजा चीरघर
Ayushman Bhava: बेली हास्पिटल में शुभारंभ, 17 सितंबर से सीएचसी और हेल्थ सेंटर्स में लगेगा मेला

शहर की प्रतिष्टित ट्रेन Prayagraj Express में छापे की खबर को लेकर काफी देर तक उहापोह की स्थिति बनी रही। रेलवे की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, बाद में एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय की तरफ से स्पष्ट किया गया कि वित्तीय अनियमितता मिलने पर दो टीटीई को विजिलेंस की टीम ने हिरासत में लिया है।

बताया जाता है कि विजिलेंस की टीम दिल्ली से ही ट्रेन में सवार होकर दोनों के ऊपर नजर रख रही थी। दोनों के द्वारा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ऊंची कीमत पर शराब उपलब्ध कराई जा रही थी।

 विजईमऊ हत्याकांडः पुरानी रंजिश में सोते समय किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार
प्रयागराज से भदोही जाकर करता था चोरी, बोलेरो समेत गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button