38th All India Indira Marathon: व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 38वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन (All India Indira Marathon) की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। यह मैराथन (All India Indira Marathon) 19 नवंबर को होगी। संगम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने गैरहाजिर रहने पर लोनिवि के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों से तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाएं। जिलाधिकारी ने एडीएम (प्रशासन) को मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने, अधिशाषी अभियंता लोनिवि को मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत कराने, नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। सीएमओ (CMO) को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किट के साथ-साथ एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।
नियमित अंतराल पर ब्लड डोनेट करें और दूसरों की जिंदगी बचाएः रीता जोशी |
देश के सर्वांगीण विकास से विपक्ष की बेचैनी बढ़ीः केशरी देवी पटेल |
इसके अलावा एसपी ट्रैफिक को ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, मैराथन (All India Indira Marathon) के समापन मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करानेका निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, डीसीपी यातायात सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संचारी रोग से बचाव को छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली |
संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपाइयों ने किया नमन |