हिंदुस्तानी एकेडमी में कवियों ने जगाई भारतीयता की अलखः समाजसेवियों को मिला सम्मान
प्रयागराज. मानव गौ सेवा संस्थान व भाषा संस्थान (भाषा विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति से लबालब रचनाएं प्रस्तुतकर लोगों को वाहवाही लूटी। भारतीयता से ओतप्रोत रचनाएं सुन श्रोताओं ने तालियों से उत्सावर्धन किया। हिन्दुस्तान एकेडमी में आयोजित कवि सम्मेलन में सामाजिक योगदान देने वाले योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया।
इसके पूर्व बतौर चीफ गेस्ट रेव. बिशप मोरिस एडगर डॉन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन का आग़ाज़ किया। आयोजक शफक़त अब्बास पाशा के संयोजन व अंतराष्ट्रीय संचालक नजीब इलाहाबादी के संचालन में नाज़ ग्रुप ऑफ हास्पिटल की संचालिका डा. नाज़ फात्मा को निशुल्क ओपीडी व डा. ईशान ज़ैदी व डा. अभिषेक कनौजिया को निशुल्क हेल्थ कैंप के लिए सम्मानित किया गया।
सीतामढ़ी में हुई थी आदि काव्य रामायण की रचनाः मुन्ना पांडेय |
भरत मिलाप के दौरान नाबालिग से छेड़खानीः इंस्पेक्टर, दरोगा और बीट आरक्षी सस्पेंड |
मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, सरदार दलजीत सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार पतविंदर सिंह, मोहम्मद अहमद अंसारी, सुनील कुमार कुशवाहा, समाजसेविका मंजू यादव को भी शॉल व मोमेंटो भेंटकर म्मानित किया गया।
कवि लोकेश शुक्ल, डा. नायाब बलियावी, डा. नीलीमा मिश्रा, जय अवस्थी, वंदना शुक्ला, मखदूम फूलपूरी समेत अन्य कवि/शायरों ने देश भक्ति से ओत प्रोत रचनाओं से देशप्रेम की भावना जागृत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूपमें अरुण मोसेस प्रधानाचार्य ईसीसी, राकेश कुमार, क़मरुल हसन सिद्दीकी शामिल रहे।
आयोजक शफक़त अब्बास पाशा व अज़मत पाशा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। हसन नक़वी, अज़रा शाहिद, ताहा अब्बास, तमन्ना रिज़वी, रुबी रेहाना, अज़मत अब्बास, ज़ैनुल अब्बास, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, ज़ामिन हसन, तारिक अब्बास, मोहम्मद हाशिम, सुनील अहमद खान आदि उपस्थित रहे।