90 किसानों को मिला लौकी, टमाटर, करैला और मिर्च का बीज
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). उद्यान विभाग द्वारा किसानों को निशुल्क बीज का वितरण किया गया है। औद्यानिक विकास योजना (एससीपी) राज्य सेक्टर योजना वर्ष 2022-23 में सब्जी की खेती कार्यक्रम के तहत मिले लक्ष्य 18 हेक्टेयर के सापेक्ष अनुसूचित जाति के लाभार्थी कृषकों को प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर करैला- चार हेक्टेयर, लौकी-चार हेक्टेयर, मसाला मिर्च-पांच हेक्टेयर, संकर टमाटर-पांच हेक्टेयर की खेती करने के लिए बीज का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ेंः लीलापुर और महेशगंज में धरे गए बाइक चोर, डेरवा से चुराई गई बाइक बरामद
उद्यान विभाग परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विजय मिश्र एवं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने अनुसूचित जाति के 90 कृषकों को निशुल्क सब्जी बीज वितरित किया। अंत में जिला उद्यान अधिकारी ने लाभार्थी कृषकों को सब्जी की खेती के बारे में विस्तार रूप से तकनीकी जानकारी दी और विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बीज वितरण कार्यक्रम में नौशाद अहमद प्रधान सहायक, राज कुमार, धर्मेंद्र कुमार भारतीय, सुरेंद्र कुमार, सत्यभान सिंह, अतुल शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे।