इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचनः आज होगा लोक सूचना का प्रकाशन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Allahabad-Jhansi section teacher election) की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए एक अक्टूबर, शनिवार को लोक सूचना का प्रकाशन किया जा रहा है। जनपद के शिक्षकों के निर्वाचन के लिए अनुमोदित मतदेय स्थलों पर नियत प्रारूप-19 पर दावे प्राप्त किए जाएंगे। शिक्षक निर्वाचक नामावली नये सिरे से तैयार की जायेगी।
नामावली में नाम शामिल कराने के लिए शिक्षक, जिन्होंने विगत 06 वर्षों में से कम से कम तीन वर्ष तक शिक्षण कार्य किया है, वे संबंधित प्रमाण पत्र संस्था के प्रमुख द्वारा नियत प्रारूप पर प्राप्त करें और जिला विद्यालय निरीक्षक से सत्यापित कराकर मतदेय स्थलों पर सात नवंबर 2022 तक उपलब्ध कराएं। इसके लिए शिक्षक का संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ेंः इन नगर पंचायतों में लगेगा मतदाता कैंप, बीएलओ से मिलकर जोड़वाएं नाम