पूर्वांचल

National Educational Federation: शिवपूजन गिरि अध्यक्ष, दिलीप कुमार पटेल बने महामंत्री

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ब्लॉक संसाधन केंद्र अभोली पर गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अभोली ब्लाक इकाई का गठन किया गया। सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई अभोली का निर्वाचन हुआ जिसमें अध्यक्ष शिवपूजन गिरि और महामंत्री पद की जिम्मेदारी दिलीप कुमार पटेल को मिली।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर संध्या सिंह, संगठन मंत्री वीरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, संयुक्त महामंत्री डेविड मौर्य, मंत्री ज्ञानेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव को चुना गया। बुधवार को हुए निर्वाचन के चुनाव अधिकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक मालवीय रहे।

ब्लॉक इकाई गठन के बाद ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन गिरि ने औचक निरीक्षण के दौरान काटे गए वेतन की बहाली, प्रमोशन सहित तमाम शिक्षक समस्याओं के हर संभव समाधान करने का वादा किया। उन्होंने वादा किया कि उन्हें अभोली ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः समाज के उत्थान के लिए पत्रकार प्रेस क्लब से जुड़ें पत्रकारः घनश्याम पाठक

यह भी पढ़ेंः Science exhibition में ज्ञानपुर प्रथम और डीघ दूसरे स्थान पर

यह भी पढ़ेंः मारपीट के फरार अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा

यह भी पढ़ेंः बस में तोड़फोड़ और चालक से मारपीट करने के आठ अभियुक्त गिरफ्तार

महासंघ के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा, विभागीय भ्रष्टाचार को मिटाने का काम कोई संगठन कर सकता है तो वो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही है। कहा, वही शिक्षक नेता सर्वमान्य नेतृत्वकर्ता होगा, जो शिक्षक हितों के साथ कर्तव्यनिष्ठ उत्कृष्ट शिक्षक होगा।

जिला महामंत्री कांतिमान शुक्ल ने सशुल्क कैशलेस चिकित्सा का पुरजोर विरोध किया और उसके विरोध में 16 दिसंबर 2022 को जिलाधिकारी को दिए जाने वाले ज्ञापन के लिए सभी शिक्षकों से 3:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने का आवाहन किया।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक महामंत्री सुरियावां देवेंद्रमणि मिश्र ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष इंद्रमणि वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश मौर्य, जिला मंत्री रत्नाकर राय, अध्यक्ष औराई राजकुमार दुबे, ब्लॉक महामंत्री ज्ञानपुर अरुण यति, एआरपी संतोष सिंह, अवनीश मिश्र, कमलेश पांडेय, संतोष पाल, परिष पांडेय, आशा सिंह, अनुराधा बिंद, गीता मौर्या, गौरव सिंह, योगेंद सिंह, जय प्रकाश यादव, महेंद्र कुमार, राकेश चौधरी, सुशील बिंद, पवन दुबे, वागीश दुबे, दीपक बिंद, नीलेश कुमार, करूणापति दुबे, राजेंद्र बिंद, नागेंद्र कुमार, सुनील, फैजुल इस्लाम, उमेश राव, अमित कुमार, मुकेश कनौजिया, अमित मौर्य, नूरुल हक अंसारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button