भय और दंगामुक्त माहौल में विकास की नई इबारत लिख रहा उत्तर प्रदेशः बीपी सरोज
विधायक दीनानाथ भाष्कर ने मतदाताओं को गिनाए भाजपा के विकास कार्य
भाजपा सांसद और विधायक ने नगर पंचायत सुरियावां के मतदाताओं में भरा जोश
भदोही (राजकुमार सरोज). चुनाव प्रचार की चलाचली की बेला में प्रचार अभियान में दिग्गज नेताओं की इंट्री हो गई है। सोमवार को नगर पंचायत सुरियावां से भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया के लिए मछलीशहर से भाजपा सांसद बीपी सरोज (MP BP Saroj) और औराई विधानसभा से विधायक दीनानाथ भाष्कर (MLA Dinanath Bhaskar) ने मतदाताओं से मुलाकात की। पार्टी की नीतियों और बीते छह साल के विकास कार्यों को गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। नेता द्वय ने कहा कि यदि नगर पंचायत सुरियावां की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को चुनाव तो यहां की दशा-दिशा सुधर जाएगी।
नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या दो मलेपुर पहुंचे मछलीशहर से भाजपा सांसद बीपी सरोज ने चौपाल लगाकर मतदाताओं से मुलाकात की और भाजपा सरकार के द्वारा देश, समाज हित में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया को जिताने की अपील की। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि आज पूरा प्रदेश भयमुक्त वातावरण में विकास की नई गाथा लिख रहा है। प्रदेश में विदेश से निवेश आ रहा है। इससे यहां पर रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे और इसका फायदा यहीं के युवाओं को मिलने वाला है।
मोदी और योगी की डबल इंजन वाली सरकार हर वर्ग का और हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में सक्षम है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबका विकास की नीति पर चलते हुए कार्य कर रही है। भाजपा प्रत्याशी के विजयी माला पहनने के बाद निश्चित तौर पर यहां के विकास में तेजी आएगी।
इसी क्रम में औराई से भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर नेभी भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से वोट मांगा। बावन (52) बीघा तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दीनानाथ भाष्कर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। भाजपा की नीति और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के हर तबके के लोगों का विकास किया। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के उत्थान के लिए दर्जनों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बावन बीघा तालाब पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गजाधर गौतम ने भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने भी अपने समर्थकों के साथ कस्बे के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मतदाताओं से मुलाकात की और भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक, रेनू पांडेय, बृजेश सिंह, जयशंकर गौतम, राजेश अधिकारी, रामजी, अवधेश उमर, दीपक पाठक, पंजाबी मोदनवाल, अशोक जलान, कड़ेदीन सरोज, राजेशकांत प्रसाद, महेश आदि नगरवासी मौजूद रहे।
Malappuram Boat Accident: 21 लोगों की मौत, रेस्क्यू आपरेशन जारी |
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’ |
डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत में चार की मौत, कई की हालत नाजुक |