गले में परिचय पत्र पहनकर स्कूल आएंगे मई राजपूताना के बच्चे
प्राथमिक विद्यालय मई राजपूताना में बच्चों को दिया गया परिचयपत्र
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को हर वह सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है, जैसी सुविधा प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को मिलती है। इसके लिए सोमवार को न्याय पंचायत अमवा के प्राथमिक विद्यालय मई राजपूताना के बच्चों को आई कार्ड (परिचय पत्र) बांटा गया।
नोडल शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि बीएसए व बीईओ के मार्गदर्शन में बच्चों को आई कार्ड वितरण का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निजी खर्च पर आईकार्ड वितरित किया गया। आईकार्ड वितरण के दौरान शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने सभी बच्चों से नियमित स्कूल आने, ड्रेस पहनकर और आईकार्ड टांगकर स्कूल आने की शिक्षा दी।
शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को हर उस तरह की सुविधा देने का प्रयास जारी है, जैसी सुविधा प्राइवेट स्कूलों में मिलती है। इसमें शिक्षा से लेकर शैक्षिक संसाधन भी शामिल हैं। ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों में हीन भावना न पनपने पाए और यहां के बच्चे भी खुद को उन बच्चों की तरह हर तरह से सक्षम महसूस कर सकें।
प्रधानाध्यापक अभय तिवारी द्वारा विद्यालय के समस्त बच्चों को टाई, बेल्ट एक सप्ताह के अंदर वितरित करने का वादा किया। आईकार्ड वितरण के लिए मई राजपूताना के प्रधानाध्यापक अभय कुमार तिवारी और उनकी पूरी टीम की नोडल शिक्षक संकुल आशीष कुमार सिंह ने सराहना की है।