पूर्वांचल

BHADOHI: आंखों की जांच व चश्मा वितरण के लिए लगाए जाएं कैंप

तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता टीमें गठित कर प्रचार-प्रसार का निर्देश

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के अनुपालन की स्थिति राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धताआयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनस सेंटर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। बैठक के प्रारंभ में  सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के 19 कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए वित्तीय मदों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में क्रियाशील टीमों से मासिक कार्यों का अपडेट लेते हुए उनके क्रियान्वयन का मौखिक परीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर की दवाएं न लिखकर मरीजों को उपलब्ध दवाओं का वितरण किया जाए।

यह भी पढ़ेंः एससीएसटी केस में फंसाने की धमकी ने इतना डराया कि हत्यारा बन गया अजय कुमार!

यह भी पढ़ेंः सड़क सुरक्षा माहः ड्राइव करते समय यूज कर रहे थे फोन, सात का चालान

गर्भवती महिलाओं की समय से समस्त जांच कराकर संस्थागत एवं सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराए जाने के लिए आशा एवं एएनएम को कार्यवाही के निर्देश दिए। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जेसी सरोज को कैंप लगाकर मोतियाबिंद आपरेशन एवं आंखों की जांचकर निशुल्क चश्मा वितरित करने का निर्देश दिया।

डीएम ने  प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित आशाओं एवं एएनएम की बैठकों को नियमित रूप से कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उनके कार्यों की समीक्षा करें। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जागरूकता कार्यक्रम करते हुए एलईडी बोर्ड, प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। डीएम ने चिकित्सालयों में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरणजन्म पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सीडीओ श्यामजी, सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार, डा. संजय तिवारी, डा. एसके पासवान, डिप्टी सीएमओ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button