लवकुश इंटर कालेज, सीतामढ़ी में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती
भदोही (संजय मिश्र). लवकुश इंटर कालेज, सीतामढ़ी (विकास खंड डीघ) में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेला के पदाधिकारियों, कालेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गोस्वामी तुलसीदास के जयंती समारोह में भाग लिया।
समारोह आयोजक संस्था राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष मुन्ना पांडेय ने गोस्वामी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उनके लिखे रामचरितमानस को मानव के लिए अद्भुत ग्रंथ करार दिया।
मुन्ना पांडेय ने कहा, रामचरित मानस महज एक धार्मिक पुस्तक नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाने वाली एक पुस्तक है। इसकी हर एक लाइन में जीवन की सच्चाई उकेरी गई है।
रामचरितमानस का हर दोहा, चौपाई महामंत्र है। इसके नित्य पठन से मानव कभी भी गलत राह पर नहीं जा सकता। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंथ हरी प्रसाद, हौसला प्रसाद मिश्र, मनोज चौबे, चंद्रकांत शुक्ल, धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।