प्राइमरी स्कूल में मना बच्चों का जन्मदिन, शिक्षकों ने दिया उपहार
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). न्याय पंचायत अमवा के प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में शुक्रवार को बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। सामूहिक रूप से आयोजित जन्मदिन समारोह में बच्चों ने शिक्षकों के साथ खूब मस्ती की। खेलकूद जैसी गतिविधियों के अलावा बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार भी दिया गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में भी शिक्षकों के द्वारा बच्चों का जन्मदिन मनाया गया।
नोडल शिक्षक संकुल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत अमवां के प्राथमिक विद्यालय मई, प्राथमिक विद्यालय लक्षापुर, प्राथमिक विद्यालय मई हरदोपट्टी जल्द ही अपना निपुण लक्ष्य हासिल कर लेगा। इसके लिए शिक्षकों के साथ बच्चे भी पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर रहे हैं। अध्यापकों द्वारा टीएलएम, शिक्षक संदर्शिका, शिक्षण योजना, दीक्षा एप, रीड अलांग एप का प्रयोग किया जा रहा है। इस मौके पर न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, और अनुदेशक मौजूद रहे।
सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ मुकदमा |
सड़क दुर्घटना में घायल गाय को मिला इलाज |
सांड़ के हमले में गई जानः औरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं आवारा मवेशी |