सालभर पहले चुराई गई बाइक बेचने आए थे शातिर, ज्ञानपुर पुलिस ने दबोचा
बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार, मोटर साइकिल के पुर्जे और 21.5 किलो गांजा बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मोटरसाइकिल चुराने और उसका सौदा करने वाला गिरोह आज ज्ञानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मोटरसाइकिल और 21.5 किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल को सालभर पहले चोरी किया था। उसके बाद आज बेचने आए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों का चालान भेज दिया है।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि आज क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक बाइक बरामद हुई, जो सालभर पहले चोरी हुई थी। इसका केस दर्ज है। धरे गए चोरों के कब्जे से मोटरसाइकिल के अलावा एक अन्य मोटरसाइकिल के पार्ट्स और 21.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों का तबादला
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया, उक्त मोटरसाइकिल को सालभर पहले ग्राम भगवानपुर, चौथार गोपीगंज से चोरी की थी और आज बेचने की फिराक में आए थे। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने धरे गए चोर बाबूलाल पुत्र लालमणि, सैनजीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद (निवासीगण बिठौली, थाना हँड़िया, प्रयागराज), धर्मराज गेंद पुत्र श्रीराम बिंद (निवासी मसाढ़ी, थाना हँड़िया, प्रयागराज) और सुनील गौतम पुत्र रामलोलारख गौतम (निवासी ग्राम कारीगांव, गोपीगंज) के खिलाफ धारा 411, 413, 414, 419, 420, 465, 476 का केस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा बाबूलाल पुत्र लालमणि और सैनजीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस लिखा गया है। सभी के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः अगस्त महीने का जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये