विश्व हाथ धुलाई दिवसः हैंडवाश से हाथ धुल बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
भदोही (अनंत गुप्त). विश्व हाथ धुलाई दिवस (Hand Washing Day) के मौके पर परिषदीय विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों ने हैंडवाश सेहाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह की पहल पर विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में बच्चों को स्वच्छता एवं साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया और हाथ धुलाई का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
विद्यालय के सहायक अध्यापक संजय कुशवाहा, सूर्य भूषण पटेल द्वारा बच्चों को हाथ धुलाई करने के चरणबद्ध तरीके स्पष्ट रूप से समझाए गए। संजय सिंह के साथ डेटॉल इंडिया के संयोजक एवं प्रभारी सुजीत उपाध्याय भी विद्यालय में मौजूद रहे और बच्चों को उपहार स्वरूप डेटॉल साबुन प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह, चंद्रभूषण मिश्र, सुशील कुमार सिंह, कुंदर कुमार, अनीश कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।
पति से झगड़े के बाद वंदना लगाई फांसी, बिन मां का हो गया दुधमुंहा बच्चा |
13 किलो सोना लेकर जा रहे थे यह लोग, भदोही पुलिस ने आपरेशन चलाकर दबोचा |