देवरिया कांड दोहराने की धमकी देते हुए गिराई दीवार, दहशत में परिवार
भदोही (संजय मिश्र). जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक निर्माणाधीन दीवार को धराशाई करदिया। आरोपित है कि दबंगों ने देवरिया जैसा कांड दोहराने की भी धमकी दी है।यह मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव का है। आरोपित है कि गुरुवार की रात तकरीबन दर्जन भर हथियार बंद हमलावर पहुंचे और प्रीतम मिश्र पुत्र स्व. श्रीनारायण मिश्र की भूमिधरी, आराजी संख्या 88 में बनी बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया और हथियार लहराते हुए धमकी दी।
पीड़ित प्रीतम मिश्र ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मामले में कोइरौना थानाध्यक्ष को तहरीर दी, जिसमें तीन को नामजद और दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मेरा मालिक तो कोई और है, न जाने कौन खाद-बीज डालकर चला जाता है! |
धोखेबाज ने दो बार बेची एक ही जमीन, संदेह के घेरे में रजिस्ट्री कार्यालय |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रीतम मिश्र के आराजी संख्या 88 का धारा 24 के तहत पक्की पैमाइस का आदेश ज्ञानपुर उपजिलाधिकारी ने दिया था, जिसके क्रम में गुरुवार को राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और कोइरौना पुलिस की मौजूदगी में मेड़बंदी की कार्यवाही की गई। मेड़बंदी के बाद भूमिधर प्रीतम मिश्र ने बाउंड्री वॉल का निर्माण कराना प्रारंभ किया। बाउंड्री वॉल का पूरा निर्माण हुआ भी नहीं था कि दबंग यादव परिवार के कुछ लोग व अज्ञात लोगों के साथ हथियार लेकर आ धमके और देखते ही देखते बाउंड्री वाल को धराशाई कर दिया।
छोटी से छोटी घटना पर भी गंभीरता दिखाए पुलिसः डीआईजी |
दबंगों ने कब्जाई भूमि, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानीः सत्या पांडेय |