पद्मश्री के पैतृक गांव में काशी विद्वत परिषद के विद्वानों ने बहाई ज्ञान की गंगा
पद्म श्री से समलंकृत महामहोपाध्याय पं.रामयत्न शुक्ल के बरसी पर जुटे विद्वान, आचार्य की स्मृति में विद्वानों ने किया पौधरोपण
भदोही (संजय मिश्र). भदोही जिले के अंतिम छोर पर मां जाह्नवी के आंचल में बसे गजाधरपुर, कलातुलसी गांव में काशी विद्वत परिषद ( Kashi Vidvat Parishad ) के अध्यक्ष, पद्मश्री से समलंकृत महामहोपाध्याय आचार्य प्रो. पंडित रामयत्न शुक्ल की बरसी पर पैतृक गांव में एक विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में काशी से पधारे विद्वत जनों का स्वस्तिवाचन कर दिवंगत आचार्य के सुपुत्रों आचार्य रामआसरे शुक्ल एवं आचार्य भोलानाथ शुक्ल ने चरण वंदन कर स्वागत किया। गोष्ठी में पद्मश्री के द्वारा लिखित ग्रंथों व्याकरण भूषण निरंजनी टीका के चारों खंडों पर चर्चा की गई।
संस्कृति, संस्कार एवं समृद्धि पर काशी से आए काशी विद्वत परिषद ( Kashi Vidvat Parishad ) के विद्वानों व देश के कोने कोने से आए दिवंगत आचार्य के विद्वान शिष्यों द्वारा चर्चा की गई। विद्वत गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन कर रहे काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के व्याकरण विभाग के विभागाध्यक्ष व काशी विद्वत परिषद के महामंत्री डा. आचार्य राम नारायण द्विवेदी ने आचार्य रामयत्न शुक्ल की स्मृति में छात्रवृत्ति, शास्त्र संरक्षण, व्याख्यान माला आदि कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना पर चर्चा की।
आवारा मवेशियों के लिए खेत बचे न खलिहान, सड़क ही एकमात्र स्थान! |
अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई में सबसे आगे खड़ा मिलूंगाः राजेंद्र प्रसाद मिश्र |
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वानों को दिवंगत आचार्य के सुपुत्र द्वय आचार्य राम आसरे, भोलानाथ द्वारा तिलक लगाकर स्फटिक माला, वस्त्राभूषण से स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्वानों द्वारा पद्मश्री की स्मृति में फलदार वृक्ष रोपित किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. गोपबंधु मिश्र, डा. रामसलाही दुबे, डा. गजोमुक्ति शर्मा, डा. ब्रह्मानंद शुक्ल, आचार्य जगदीश त्रिपाठी, प्रो.भगवत शरण शुक्ल, पंडित सतीशचंद्र मिश्र, प्रो.चल्ला सुब्बा राव शास्त्री, शिवदत्त द्विवेदी, आचार्य रिपुशूदन मिश्र, आचार्य रामसेवक पांडेय, आचार्य अभिषेक, आचार्य शुभम् द्विवेदी, आचार्य चक्रधर तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्वत उपस्थित रहे।
6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से मलबे में तब्दील हुआ हेरात शहर, 700 लोगों की मौत |
इजरायल पर हमलाः IDF की जवाबी कार्रवाई में हमास के 230 लड़ाके ढेर, एडवाइजरी जारी |