मिशन शक्ति: मैराथन में उमा नंबर वन, सुनीता को दूसरा और उपसना को तीसरा स्थान
वॉलीबाल, मैराथन और रस्साखींच में महिला पुलिस कर्मियों ने दिखाया दम, एएसपी राजेश भारती ने दिखाई हरी झंडी
भदोही. मिशन शक्ति फेज-4.0 की जागरुकता को लेकर गुरुवार को महिला पुलिस कर्मियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। सुबह एएसपी राजेश भारती ने महिलापुलिस कर्मियों की मैराथन कोहरी झंडी दिखाई। इसके उपरांत वॉलीबाल और रस्साखींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में पुलिस लाइन सहित समस्त थानों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों नेबढ-चढकर भाग लिया। अंत में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों व विजयी टीम को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में जिलेभर में सक्रिय एंटीरोमियो टीम व शक्ति दीदी द्वारा बालिका विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई।
जलेसरगंज और असरही के तस्कर सुल्तानपुर में चला रहे थे असलहा फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार |
ऐतिहासिक रामलीला में टूटा धनुष, पुष्पवर्षा के बीच जनकदुलारी ने पहनाई वरमाला |
रोजाना होने वाले कार्यक्रमों में गुरुवार को एएसपी राजेश भारती की उपस्थिति में पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक टीम द्वारा मैराथन दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन प्रतिभागी महिला कांस्टेबल उमा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि महिला कांस्टेबल सुनीता यादव को दूसरा और उपासना तीसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में रस्सा खींच व बॉलीबाल प्रतियोगिता में विजयी टीम का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। शेष अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
दूसरी तरफ खेलकूद कार्यक्रमों के क्रम में थाना गोपीगंज क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, थाना ऊंज के छविराजी माता शंकर इंटर कॉलेज पूरे नगरी पिलखुना व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वहीदानगर, थाना चौरी क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरिशचंद्रपुर, थाना सुरियावां क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व थाना औराई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उपरौठ में संबंधित थाना प्रभारियों, एंटी रोमियो टीम व शक्ति दीदी के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।