राज्य स्तरीय टीम को चकाचक मिली जिला अस्पताल की साफ-सफाई
साफ-सफाई के साथ-साथ मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी टीम ने की सराहना, प्रत्येकवर्ष राज्य स्तरीय टीम करती है निरीक्षण
भदोही (संजय सिंह). जनपद के महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल की साफ-सफाई अव्वल दर्जे की पाई गई है। राजधानी से आई डाक्टरों व विशेषज्ञों कीटीम ने जिला अस्पताल की आंतरिक और वाह्य साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इसके अलावा वार्डों का भी मुआयना किया। टीम को यहां की साफ-सफाई काफी पसंद आई। टीम में शामिल डा. कृष्ण धवन ने बताया कि साफ-सफाई से इतर कुछ समस्याएं दिखी हैं, जिसके लिए यहां के सीएमओ को निर्देशित किया जाएगा।
प्रदेश स्तर से आई डाक्टरों की टीम ने आज महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी), आपातकालीन विभाग, विभिन्न विभागों के ओपीडी, ब्लड बैंक, एक्सरे रूम के साथ-साथ अस्पताल के परिसर बाहर घूमकर भी बाकायदा निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. चक के साथ जिला स्तरीय डाक्टरों की टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़ेंः पांच लोगों की कब्रगाह बन गया जर्जर छज्जा, बरसात से बचने के लिए ली थी शरण
प्रत्येक स्थलों के बाद जांच टीम ने मेडिकल कचरे के निस्तारण के संबंध में जानकारी लेते हुए उसकी प्रक्रिया भी देखी। टीम ने मेडिकल वेस्ट के निस्तारण पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। निरीक्षण के उपरांत डा. कृष्ण धवन ने बताया कि जांच के दौरान सबकुछ ठीक मिला। साफ-सफाई काफी बेहतर पाई गई। इसके अलावा यहां पर मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए जो सिस्टम बनाया गया है, वह काफी प्रभावी है। कुछ थोड़ी-बहुत समस्याएं दिखी हैं, जिनके निस्तारण के लिए सीएमओ को कहा गया है, जल्द ही उन्हे निस्तारित कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि यह रूटीन इंस्पेक्शन था। प्रत्येक वर्ष जिलाअस्पताल की साफ-सफाई व इससे जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लेने केलिए प्रदेश स्तरीय टीम साल में एक बार भ्रमण करती है। इस टीम में डा. कृष्ण धवन के साथ ऐश मोहम्मद, डा. विमल यादव, डा. रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।