पूर्वांचल

My Home India ने कल्याण हास्पिटल में लगाया रक्तदान शिविर

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद में गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। विविध आयोजन हुए। सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों में भी बापू और गुदड़ी के लाल को नमन किया गया। इसी क्रम में माय होम इंडिया (My Home India) ने ब्लड बैंक (जिला चिकित्सालय) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बैंक के कर्मचारियों द्वारा कल्याण हॉस्पिटल (Kalyan Hospital) मोढ़ में रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः भदोही अग्निकांडः घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अनिल राजभर और दीनानाथ भास्कर

स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया (Voluntary Organization My Home India) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में नवरात्रि के व्रत के बावजूद लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के जिला संयोजक सुशील मिश्र ने बताया कि लगभग एक महीने में तीसरी बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। पहला आयोजन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस पर, दूसरा आयोजन माय होम इंडिया के संस्थापक व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर  के जन्मदिन पर और तीसरा आयोजन  महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया गया।

गणेश तिवारी ने 76 बार किया रक्तदानः बताया कि संस्था का लक्ष्य है कि हर महीने एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाए, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। माय होम इंडिया के भदोही यूनिट के सह संयोजक गणेश तिवारी 35 वर्ष की उम्र में 76 बार रक्तदान कर कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर सीएचसी डीघ के अधीक्षक डॉक्टर आरबी पाठक ने किया।

कल्याण हॉस्पिटल के डायरेक्टर सीताराम मिश्र ने सभी व्रती रक्तदाताओं का स्वागत किया और बताया कि रक्तदान महादान है। इस मौके पर डॉक्टर सौजन्य, अंकित मिश्र, दिनेश पाठक, प्रदीप दुबे, अनिल कुमार, महेंद्र पाल, संजय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button