पश्चिमांचल

स्टुडेंट्स जानेंगे लीडरशिप की क्वालिटी, फर्स्ट लीडरशिप टॉक सीरीज का आगाज़ 14 दिसंबर को

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से लीडरशिप टॉक सीरीज का यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में 14 दिसंबर को पूर्वांहन 11 बजे शंखनाद होगा। टॉक सीरीज की थीम इंटरप्रेन्योरशिप, इंस्टिट्यूशन एंड कंपीटिटिवनेस रहेगी। टॉक सीरीज में बनयान एडु सर्विस, नई दिल्ली के फाउंडर शौनक रॉय चौधरी बतौर मुख्य वक्ता स्टुडेंट्स को संबोधित करेंगे।

व्याख्यान की कन्वीनर एवम् एसोसिएट डीन-एकेडिमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया, छात्रों को उद्योग की कार्यशैली के अपडेशन के संग-संग आत्मविश्वास और स्मार्ट होने की दरकार है, लेकिन यहां सवाल उठता है कि बिना इंडस्ट्री में आए किसी भी छात्र को यह सब कैसे पता चलेगा? इसी कारण से उद्योग और शिक्षा जगत से टॉक सीरीज़ के आयोजन का महत्व और बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी लीडरशिप टॉक सीरीज शुरू करने जा रही है। इसमें भविष्य में आईआईटी, आईआईएम और देश-विदेश के प्रीमियर इंस्टिट्यूशन्स के विशेषज्ञों को छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Also Read: भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 गेंद में लगाया दोहरा शतक

Also Read: ‘विश्व में सबको साथ लेकर चलना, विश्वास बनाए रखना आसान नहीं’

उल्लेखनीय है, छात्रों के सर्वांगीण विकास की वकालत करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्पष्ट उल्लेख है, वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है। छात्रों को जमीनी हकीकत के अनुभवों वाली हस्तियों की संगत और व्यापार के गुर पहले से सीखने की समय-समय पर जरूरत है। वैश्विक बदलाव और आवश्यकताओं के चलते उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव शिद्दत से महसूस किया जा सकता है।

पारंपरिक शिक्षा को दुनिया की परिस्थितियों के अनुकूल ढालने की जरूरत है। यह बात दीगर है, यह एक या दो दशक पहले की आवश्यकताओं से अलग हैं। स्टुडेंट्स को भी अपने आप को अपडेट करना होगा। ज्ञान प्राप्ति को माइंड सेट बदलना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई, शिक्षण संस्थानों में सबसे प्रभावी और सदाबहार तरीकों में विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला और अतिथि व्याख्यान मील का पत्थर साबित होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button