UP में एक बार फिर बढ़ीं गर्मी की छुट्टियाः अब तीन जुलाई को खुलेंगे परिषदीय विद्यालय
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पड़ रही भीषण उमसभरी गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मावकाश (Summer vacations) में फिर से इजाफा किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने अपने आदेश में कहा है कि अब सूबे के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालय दो जुलाई तक बंद रहेंगे। स्कूल तीन जुलाई को खोले जाएंगे। उक्त के संबंध में सूबे के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के आदेश जारी कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की घोषणा बीस मई से 15 जून तक के लिए की गई थी। पर, जून के प्रथम पखवाड़े तक पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों में इजाफा कर दिया गयाथा और 26 जून को स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया गया था।
इधर, गर्मी में कोई कमी नहीं आने और उमस बढ़ जाने के कारण गर्मी की छुट्टी में एक बार फिर से इजाफा कर दिया गया है। अब विद्यालय दो जुलाई तक बंद रहेंगे और तीन को खुलेंगे। सचिव ने कहा है कि विद्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। BSA प्रयागराज ने बताया कि सचिव के आदेशानुसार जनपद के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टी बढ़ा दी गई है।