पश्चिमांचल

मेडिकल कालेज में कल्चरल इवेंट ‘अरिदिमिया’ का रंगारंग आगाज़

एसएसपी हेमराज मीणा और कुलाधिपति सुरेश जैन ने अरिदिमिया के लोगो और चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया अनावरण

मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से पांच दिनी एनुअल फेस्ट-अरिदिमिया-23 का पवेलियन ग्राउंड पर रंगारंग आगाज़ हुआ। मेडिकल कॉलेज से लेकर पवेलियन तक रंगबिरंगी रोशनी की छटा देखते ही बन रही थी। आतिशबाजी और ढोलों की धुनों के बीच पांच सेमेस्टर्स के प्रतीक पांच रंगों वाले झंडों के संग छात्रों ने मार्चपास्ट कर ओपनिंग सेरेमनी में चार चाँद लगा दिया।

बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी हेमराज मीणा और कुलाधिपति सुरेश जैन ने गुब्बारे उड़ाकर अरिदिमिया का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद अरिदिमिया के लोगो और चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया।

इन्हे कौन और कैसे समझाए कि हेलमेट लगाना इन्ही के लिए फायदेमंद है!
Educational Tour: नरौरा में छात्र-छात्राओं ने सीखा, कैसे बनती है बिजली

एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा, टीएमयू एक बहुत ही प्रिस्टिजियस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है। वर्ल्ड क्लास फेसेलिटीज़ हैं। एनसीआर के स्टुडेंट्स को भी यह आभास नहीं होता है, वे किसी छोटे शहर में रह रहे हैं। यह बात दीगर है, कोविड-19 के दौरान आपकी स्टडी सस्पेंड रही और मुश्किल भरी ड्यूटी को भी अंजाम दिया। उम्मीद करता हूं, ये अनुभव आगे चलकर आपके प्रोफेशन में काम आएंगे।

कुलाधिपति सुरेश जैन बोले, मेडिकल के स्टुडेंट्स पर एजुकेशन और पेशेंट्स का स्ट्रेस होता है, लेकिन अरिदिमिया जैसी कल्चरल इवेंट स्ट्रेस को कम करने में मददगार होती हैं। उम्मीद करता हूं, स्टडी के दौरान टीएमयू की यादें अविस्मरणीय रहेंगी। अंत में मुख्य अतिथि का मैं अपनी और मेडिकल छात्रों की ओर से दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने अपने अति व्यस्त समय में से ये अनमोल क्षण दिए हैं।

हापुड़ केसः तहसीलों में तालाबंदी, हाईकोर्ट के वकीलों ने डीजीपी का पुतला फूंका
 शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी ने किया निरीक्षण, परखी बच्चों की उपस्थिति

एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं वैष्णवी शर्मा, पूजा जुनेजा, स्वाती, रिया, संकल्प जैन, अक्षय शर्मा, अरिहंत चौडिया ने -हो गया है कैसा ये समां क्या करें…. कव्वाली पर वाहवाही लूटी। तो पंजाबी मैशअप गानों पर खुशी, सचदेवा, प्रियांशी सिवाल, मुस्कान अरोरा, सलोनी भार्गव, शगुन राजपूत, अनुष्का राजन आदि ने नृत्य कर सबका दिल जीत लिया।अंत में भांगड़ा पर मेडिकल छात्र जमकर थिरके।

इस मौके पर निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डा. एनके सिंह, निदेशक हॉस्पिटल अजय गर्ग, निदेशक हॉस्पिटल पीएंडडी विपिन जैन के अलावा कल्चरल हेड एवम् पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, मेडिसिन विभाग के एचओडी डा. वीके सिंह के संग-संग फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button