इंडक्शन प्रोग्राम में स्टुडेंटस को दिलाई गई शपथ
सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी बोले, स्टुडेंट्स 14 दिनी सीख को करें आत्मसात
मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कालेज ऑफ कंप्युटिंग साइसेज एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलाजी-सीसीएसआईटी की ओर से यूनिवसिटी के ऑडी में आयोजित वैलेडिक्टरी प्रोग्राम में सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने बीसीए, बीएससी, सीएस और एमसीए के नवागत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इससे पूर्व मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वैलेडिक्टरी प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, एचओडी प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, डा. शंभू भारद्वाज, डा. संदीप वर्मा मौजूद रहे। संचालन छात्र देवांश मिश्रा ने किया।
उल्लेखनीय है, यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक प्रथम वर्ष के इन छात्रों का एक पखवाड़े के लिए इंडक्शन प्रोगाम चला। बीच-बीच में यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, सीआरसी के निदेशक विनीत नेहरा आदि ने बतौर एक्सपटर्स नवागत छात्रों का मार्गदर्शन किया। इनके अलावा मैक्स हास्पिटल के डा. रजत कुमार ने एंटी टोबैको, नई दिल्ली के आर्ट ऑफ लिविंग के कॉर्डिनेटर्स संचित जैन ने आर्ट ऑफ लिविंग पर व्याख्यान दिए। इस इंडक्शन प्रोग्राम में एल्यूमनाई संदीप शर्मा, मो. शाहनवाज, नमन बदकुल, आदित्य जैन ने अपने अनुभव को साझा किया।
यह भी पढ़ेंः सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रयंबके…
निदेशक प्रो. द्विवेदी ने शपथ मोड में छात्रों को ओथ दिलाई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कहा- अध्ययन के प्रति ईमानदार रहूंगा। कालेज की डिग्निटी और इंटीग्रिटी के प्रति संकल्पित रहूंगा। कंप्यूटर साइंस और प्रौद्योगिकी के उत्तम ज्ञानार्जन से अपने संस्थान को गौरवांवित करूंगा। शैक्षणिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति संजीदा रहूंगा। इस मौके पर प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. आरसी त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता, हरजिंदर सिंह, डा. विनय कुमार मिश्रा, ज्योति रंजन लाभ, मो. अरशद अली, डा. प्रियांक सिंघल, नवनीत विश्नोई, अभिलाष सक्सेना, इंद्रजीत झीते, मो. सलीम, डा. नमित गुप्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः इटौंजा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 10 लोगों की मौत