पश्चिमांचल

इन्वेस्टर समिट में मुरादाबाद मंडल के स्टार्ट-अप का बोलबाला

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय इन्क्यूबेशन से संबद्ध स्टार्ट-अप “गायवाला” के गोबर से बने उत्पाद छाए

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के होनहारों ने स्टार्ट-अप के जरिए राजधानी में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( Investor Summit) में प्रतिभा का परचम लहराया है। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर से संबद्ध रामपुर के दंपति, गीतिका गुप्ता एवं प्रांजल के स्टॉल पर गोबर से बने विभिन्न उत्पादों को खूब सराहना मिल रही है। गायवाला स्टार्ट-अप की डायरेक्टर, गीतिका के अनुसार उत्पादों के लिए देश-विदेश से ऑर्डर भी मिल रहे हैं।

लखनऊ में चमका मुरादाबाद मंडलः तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन से जुड़े दंपति, गीतिका व गायवाला स्टार्ट-अप के फाउंडर गीतिका एवं प्रांजल ने मुरादाबाद मंडल के जिला रामपुर से गाय वाला आयुर्वेदा स्टार्ट-अप की शुरुआत की है। स्टार्ट-अप को प्रशासनिक सहयोग भी प्राप्त है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, लखनऊ से आमंत्रण मिलने पर अब दंपति गोबर से बने विभिन्न उत्पादों समेत समिट में आकर्षण का केंद्र बना है। प्रांजल ने बताया कि यूं तो गाय वाला स्टार्ट-अप के माध्यम से लंबे से गाय के गोबर और पंचगव्य से बने उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, लेकिन योगी सरकार में इन उत्पादों को खासी पहचान मिली है।

मुर्मू-मोदी और योगी की नेम-प्लेट छाईः टीम गायवाला स्टार्ट-अप की डायरेक्टर, गीतिका ने बताया कि समिट में सभी उत्पादों को खासी सराहना मिल रही है। गोबर से तैयार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ की नेम-प्लेट के साथ ही बाबा केदारनाथ के मंदिर का प्रोटोटाइप आकर्षण का केंद्र बना है।

टीम गायवाला स्टार्ट-अप के सलाहकार, सीए सजल अग्रवाल ने बताया कि रामपुर के इस स्टार्ट-अप को समिट में कई इन्वेस्टर ने अप्रोच किया है। जल्द ही स्टार्ट-अप के जरिए मंडल स्तर पर रामपुर में गायवाला इंटीरियर के नाम से घर को सजाने के सभी प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे। प्रोत्साहन के प्रति मंडलायुक्त, आंजनेय कुमार सिंह समेत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी रामपुर व तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः रायबरेली-प्रयागराज हाईवेः प्रथम चरण में चार जगहों पर बनेगा ग्रीन फील्ड बाईपास

यह भी पढ़ेंः अंधेरी ईस्ट से धरा गया भदोही का 25 हजार का इनामिया शिवप्रकाश सेठ

टीएमयू के अनूप और सृष्टि भी छाएः तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) के एल्युमिनाई अनूप सैनी व सृष्टि जैन भी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, लखनऊ में अपनी प्रतिभा के बूते छाए हैं। अनूप ने जहां कटलरी के व्यवसाय से संबंधित स्टार्ट-अप को ई-कॉमर्स प्लेटाफार्म देने में सफलता हासिल की है, तो वहीं सृष्टि ने हाइड्रोपोनिक्स कल्चर प्लेटफार्म के अपने स्टार्ट-अप के जरिए सभी को प्रभावित किया है।

कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा, विश्वविद्यालय प्रतिभाओं के प्रोत्साहन को संकल्पबद्ध है। रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से हर विद्यार्थी को रोजगार देने की दिशा में सतत आगे बढ़ाने को प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। जीवीसी मनीष जैन ने कहा कि स्वावलंबन की राह में स्टार्ट-अप की बड़ी भूमिका है। टीएमयू अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा के मुताबिक उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button