पश्चिमांचल

एक अक्टूबर को एक साथ मिलेंगे 150 पुरा छात्र, टीएमयू दे रहा अनुभवों को साझा करने का मंच

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डेढ़ सौ से अधिक एल्युमनाई यूनिवर्सिटी में अपने अनुभवों को साझा करेंगे। विदेशी पूर्व छात्र भी इस अविस्मरणीय मिलन का हिस्सा होंगे। मीट-2022 में एफओईसीएस के डायरेक्टर प्रो.आरके द्विवेदी एल्युमनाई मीट का शंखनाद करेंगे। एल्युमनाई रिलेशन कोऑर्डिनेटर डॉ. गुलिस्ता खान के मुताबिक दो दर्जन से अधिक पूर्व छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन – ब्लेंडेड मोड में अपनी बात को रखेंगे।

उल्लेखनीय है, 2012 के बाद से अब तक पास आउट बैचों के लिए पहली अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से इंजीनियरिंग परिसर में यह एल्युमनाई मीट हो रही है। पूर्व और मौजूदा छात्रों का यह मिलन अविस्मरणीय रहेगा। पहली अक्टूबर का यह दिन इंजीनियरिंग के पूर्व छात्रों के साथ फिर से जुड़ने और उनकी सफलता और विभिन्न उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए है।

यह भी पढ़ेंः दीपावली से पहले Prayagraj के 153 युवाओं को मिला रोजगार

दरअसल एल्युमनाई मीट की अवधारणा कॉलेज जीवन और करियर जीवन के बीच एक सेतु के निर्माण के उद्देश्य से दोनों छोरों यानी शिक्षाविदों और पेशेवरों की जरूरतों के लिए ही विकसित हुई है, ताकि नए स्नातकों को प्रतिस्पर्धी पेशेवर दुनिया की मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक और पेशेवर के तौर पर तैयार किया जा सके। उम्मीद की जाती है, लक्ष्य प्राप्ति को दोनों छोर एक दूसरे की मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

इस मीट में भारत के अलावा फ्रांस, सऊदी देशों के कुल 150 पुरा छात्र भाग लेंगे। एलुमनी रिलेशन सेल कोऑर्डिनेटर डॉ. खान ने बताया, अपने मेहमान स्टुडेंट्स के लिए नृत्य, गायन और खेल सरीखे कल्चरल इवेंट्स का भी आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः स्पोर्ट्समैन वह है, जो कोच के न रहने पर भी सिखाए गए नियमों को याद रखेः प्रेम कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button