टीएमयू में स्थापित होगी गुरु आत्म वल्लभ समुद्र सूरि जैन अक्षय निधि पीठ
श्वेताम्बर संत श्रीमद् विजय इंद्रदिन्न सूरिश्वर जी के जन्म -शताब्दी पर 19 अक्टूबर को तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी के ऑडी में होगा भव्य समारोह का शुभारंभ
मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कार्तिक नवमी पर इतिहास दर्ज होने जा रहा है। यूनिवर्सिटी का ऑडी आस्था और शिक्षा के संगम का गवाह बनेगा। श्वेताम्बर विचारधारा के तीन बड़े संतों- आत्म – वल्लभ – समुद्र सुरिश्वर महाराज साहेब के नाम जैन अक्षय निधि पीठ स्थापित होने जा रही है। इस जैन अक्षय निधि पीठ के तहत जैन मतावलंबी स्टुडेंट्स रिसर्च कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः मिटटी का टीला ढहने से दो महिलाओं की मौतः अधूरी रह गई घर को सजाने की चाहत
इस ऐतिहासिक अवसर पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और ओस्तरा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन होगा। इस ख़ास मौके पर देशभर से श्वेतांबर धारा से संबद्ध सैकड़ों भक्त के संग आचार्य श्रीमद् विजय धर्म धुरंधर सूरीश्वर महाराज साहेब और टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन की उपस्थिति रहेगी।
यह भी पढ़ेंः दक्षता आकलन शुरूः बीएसए ने बच्चों से किया सवाल-जवाब, दिखे संतुष्टि के भाव
इस प्रोग्राम में साधु-साध्वी के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, जम्मू, दिल्ली आदि राज्यों से डेलीगेट्स आएंगे। आचार्य विजय इंद्रदिन्न सूरिश्वर महाराज साहेब का जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ प्रातः साढ़े पांच बजे 100 दीपकों के प्रज्ज्वलन के संग होगा।
भव्य सुसज्जित ऑडी के बाहर लगे गुरु इंद्रदिन्न सूरि के चित्र पर विजय धुरंधर सूरीश्वर महाराज की मौजूदगी में प्रातः 10 बजे 100 दीए प्रकाशवान किए जाएंगे। ऑडी में गुरु वंदना से जन्म शताब्दी समारोह का श्रीगणेश होगा। गुरुजी की हाजिरी में मंगलाचरण की प्रस्तुति होगी। फैकल्टी डॉ. अंकिता जैन के निर्देशन पर टीएमयू के स्टुडेंट्स स्वागत गीत प्रस्तुति करेंगे।