अवध

हिदायत के बावजूद नहीं सुन रहे सफाईकर्मी, जिलाधिकारी ने आंखों से देखी हकीकत

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सुलेमसराय, गंगानगर सहित कई मोहल्लों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई और फागिंग करवाने की हिदायत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को सुलेमसराय, गंगानगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, फागिंग का जायजा लिया और वहां के निवासियों से बातचीत भी की। सुलेमसराम में कुछ लोगों के द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई न होने की शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम की टीम को प्रतिदिन साफ-सफाई, फागिंग एवं नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि मोहल्लों में जहां पर भी खाली स्थान हो और वहां पर पानी इकट्ठा हो, तो वहां पर प्रतिदिन एंटीलार्वा का छिड़काव मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।

Read Also: टीएमयू एल्युमनस राज परासर बिहार पीसीएस (जे) में चमके

जिलाधिकारी ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में कूलर, गमले तथा अन्य स्थानों पर पानी न इकट्ठा होने दे। प्रतिदिन साफ करते रहे। फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छर दानी का प्रयोग करें तथा डेंगू से बचाव के लिए अन्य उपायों का पालन करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, जिला मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संतोष और राजकुमार की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क

कंट्रोल रूम पहुंचे कमिश्रन, डीएम: डेंगू से बचाव और रोकथाम में जुटे प्रशासनिक अमले की तेजी जारी है। शुक्रवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कंट्रोल रूम के निरीक्षण किया और डेंगू के मरीजों की संख्या, प्लेटलेट्स की उपलब्धता, प्लेटलेट्स की रोजाना खबत, अवशेष सटाक की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने सभी प्रकार के रजिस्टर की भी जांच पड़ताल की। अधिकारी द्वय ने कहा कि निजी अस्पतालों में इलाजरत और पैथालाजी सेंटरों में रोजाना जांच करवाने वाले लोगों की भी जानकारी रखी जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button