जरूरतमंदों की सेवा और सहायता देवपूजा से बढ़करः गौरांग राठी
काशियाना फाउंडेशन ने दीपावली के मौके पर कुष्ठ आश्रम में बांटा उपहार
क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने निर्माणाधीन मंदिर के लिए दिए 50 हजार रुपये
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी)। पिपरीस स्थित कुष्ठ आश्रम में रविवार को काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि समाज के सर्वाधिक उपेक्षित और समाज व विकास के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विशेषकर कुष्ठरोगी और उनके परिजनों की सेवा सहायता एवं उनके उत्थान के लिए किया गया कोई भी कार्य किसी भी देवपूजा से बढ़कर है।
यह भी पढ़ेंः भदोही में पेशेवर घुमंतू चोरों का गिरोह गिरफ्तार, प्रयागराज से 911 बोतल शराब बरामद
जिलाधकारी आज छोटी दीपावली के मौके पर पिपरीस भदोही स्थित कुष्ठ बस्ती में कुष्ठरोगियों एवं उनके परिजनों के हितार्थ काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में अपनी समाजसेवी माताजी के साथ पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश और महालक्ष्मी के पूजन के साथ किया।
वैदिक विधिविधान से हुए पूजन में जिलाधिकारी ने अपने मां के अलावा कुष्ठ परिवार की पांच वर्षीय सृष्टि नामक एक बेटी को भी शामिल किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी के अलावा ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह चिट्टू और सुरियावां के समाजसेवी विनय चौरसिया भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने मनाई दिवाली, बनाई आकर्षक रंगोली
यह भी पढ़ेंः प्रभारी निरीक्षक ने झोपड़ी में रहने वालों संग मनाई छोटी दिवाली
कार्यक्रम के दौरान कुष्ठ बस्ती के बच्चों और युवाओं को मिष्ठान, फल, पटाखे, साड़ी, कंबल व अन्य वस्त्र दिए गए। दीपावली के मौके पर फल मिष्ठान और वस्त्र पाकर निहाल कुष्ठ परिजनों के उल्लास को देखते हुये फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने सराहना की। इसके पूर्व कार्यक्रम के मध्यान्ह एक वयोवृद्ध कुष्ठरोगी द्वारा कुष्ठ परिसर में अर्धनिर्मित मंदिर निर्माण के लिए सहायता की फरियाद किए जाने पर ब्लाक प्रमुख ने 50 हजार रूपये देने की घोषणा की, साथ ही कुष्ठ बस्ती में सत्संग भवन निर्माण का भरोसा दिलाया।
इसके पूर्व कार्यक्रम के आयोजक काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने अतिथियों का परिचय और आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। स्वागत हरीश सिंह एवं आभार प्रदर्शन ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह ने किया। इस मौके पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक उत्तम ओझा, ग्राम प्रधान हृदय नारायण सरोज, समाजसेवी गोपीनाथ खत्री, वीरेंद्र दुबे, अमरेश पाठक, नीरज मिश्र, नीरज सिंह मौजूद रहे।