अपराध समाचार

जीतेंद्र हत्याकांडः कटर से गला रेतने वाले छह हत्यारे गिरफ्तार

24 घंटे के भीतर भदोही पुलिस ने नई बाजार हत्याकांड का किया खुलासा

आलाकत्ल लोहे की रॉड व चाकू बरामद, पटाखा जलाने को लेकर हुआ था विवाद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दीपावली की रात नई बाजार में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भदोही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वादी पक्ष के लोग (सोनकर बस्ती के) आरोपियों के घर के पास पटाखा फोड़ रहे थे और मना करने पर गाली-गलौच की और अमादा फसाद हो गए। इसी बात कोलेकर विवाद बढ़ा और मारपीट में जीतेंद्र सोनकर की मौत हो गई। हत्यारोपियों ने जीतेंद्र का गला भी रेता था। इस हत्याकांड में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः दीप पर्व पर सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, एक साथ गांव पहुंचे तीन शव

बताते चलें कि भदोही क्षेत्र के गुलौरा, नई बाजार निवासी सुरेश सोनकर पुत्र फुन्नन ने तहरीर देकर आरोपित किया कि विपक्षियों ने एक राय होकर जीतेंद्र सोनकर (25) की हत्या कर दी और लाश को छिपाने की कोशिश की। इस दौरान विरोध पर धमकाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302, 201, 147, 149, 5063(2)(5) SC/ST Act का केस महेश मोदनवाल पुत्र स्व. बनवारी समेत नौ लोगों के खिलाफ पंजीकृत कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ेंः Solar eclipse: मंदिरों के कपाट हुए बंद हुए तो मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज़-ए-आयात

प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेत़ृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल आधा दर्जन अभियुक्तों महेश मोदनवाल पुत्र स्व. बनवारी लाल (निवासी चांदनी चौकी, नई बाजार, भदोही), दीना उर्फ पप्पू पुत्र स्व. बनवारी लाल (निवासी उपरोक्त), झारखंडे पुत्र स्व. पारसनाथ (निवासी वार्ड 6 चांदनी चौक, नई बाजार), अंशू उर्फ संदीप पुत्र राकेश कुमार मोदनवाल (निवासी आजादनगर, नई बाजार), शुभम मोदवाल पुत्र शिवचरन मोदनवाल (चांदनी चौक, नई बाजार) और गोविंदा मिश्र उर्फ अमरदीप मिश्र पुत्र रमेश मिश्र (निवासी उपरोक्त) को रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button