धान बेचने में कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम से लें मदद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धान की खरीद प्रक्रिया को सरल और किसानों के लिए आसान बनाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां पर किसान भाई अपनी समस्या दर्ज करवाकर उसका त्वरित समाधान करवा सकते हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत कार्यालय (संभागीय खाद्य नियंत्रक) में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
यह भी पढ़ेंः लालगंज, मोहनगंज बाजार को शीघ्र मिलेगी बाईपास की सुविधाः संगमलाल
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी गौरांग राठी के अर्धशतक से डीएम एकादश ने जीता मुकाबला
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: देव दीपावली पर 11 लाख दीपों से जगमग होगा संगम तट
नियंत्रक नरेंद्र कुमार ने बताया कंट्रोल रूम में वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार (8355081730) की प्रातः नौ बजे से अपरान्ह 12 बजे तक और कनिष्ठ सहायक शशांक मुकुल पांडेय (7355747590) की अपरान्ह 12 बजे से अपरान्ह तीन बजे ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान कनिष्ठ सहायक अभय कुमार (9936655952) भी किसानों की समस्या का समाधान करेंगे। खरीद प्रकोष्ठ/नियंत्रण कक्ष प्रातः नौ बजे से सायं छह बजे तक खुला रहेगा। किसान भाई खाद्य नियंत्रण कक्ष के लैंडलाइन नंबर (0532-2615048) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नियंत्रक ने बताया सभी संस्थाओं व जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर खरीद, भारतीय खाद्य निगम को डिलीवरी, बिलिंग, भुगतान व अवशेष भुगतान की सूचना दैनिक रूप से खाद्य नियंत्रक कक्ष को रोजाना 10 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। खाद्य प्रकोष्ठ/नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों के अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् एक बजे तक क्रियाशील रहेगा। संकलित सूचनाएं प्रतिदिन खाद्यायुक्त, लखनऊ को भेजी जाएंगी।