
भदोही (संजय सिंह). पारिवारिक कलह से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। यह मामला ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोसाईपुर, अजयपुर का है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जारही है।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार (आठ अक्टूबर, 2024) को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के ग्राम गोसाईपुर, अजयपुर की विवाहिता पूनम दुबे (28) पत्नी राजन दुबे पारिवारिक कलह में जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसकी मौत हो गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ-साथ परिजनों से पूछताछ की। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेज दिया है। मामले की जानकारी मायके पक्ष को भेजी गई।
सूचना पर मायके पक्ष से भी लोग आ गए। पूनम का विवाह साल 2013 में हुआ था। पूनम को छह साल की एक बेटी भी है।