पश्चिमांचल

ह्यूमन बॉडी डिसेक्शन प्रतियोगिता में गांधी धरणी का ग्रुप अव्वल

ह्यूमन बॉडी डिसेक्शन को लेकर हुई प्रतियोगिता में एमबीबीएस और एमएससी मेडिकल के 31 ग्रुपों ने की भागीदारी

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की ओर से वर्ल्ड एनाटॉमी डे पर पहली बार एक अनोखी प्रतियोगिता हुई, जिसमें मेडिकल के छात्रों ने मानव शरीर के विभिन्न अंगों को डिसेक्ट किया। इस प्रतियोगिता का असल मकसद मानव शरीर के सभी आंतरिक अंगों और नसों की शिनाख्त करना था।

इस प्रतियोगिता में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 150 और एमएससी मेडिकल के 08 छात्रों ने भाग लिया। 55 स्टुडेंट्स के 31 ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता में गांधी धरनी के ग्रुप ने एक्सटर्नल करोटिड आर्टरी और उसकी शाखों का डिसेक्शन किया और प्रथम रहा। पूर्ति पोपली का ग्रुप सब ऑक्सिपिटल ट्रायंगल का डिसेक्शन करके दूसरे स्थान पर रहा। साक्षी शर्मा के ग्रुप ने एब्डोमिनल अयोरता और उसकी सभी शाखों को डिसेक्ट किया और तीसरे स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ेंः आतंकवाद के जड़ से खत्म होने तक हम रुकने वाले नहीः नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो को लगी गोली

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी की ताकतवर नेता नैंसी पेलोसी ने पद छोड़ने की घोषणा की

इस मौके पर स्टुडेंट्स ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसके जरिए अंग दान के महत्व को बताया गया। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रो. श्यामोली दत्ता ने स्टुडेंट्स का प्रोत्साहन किया तो प्रो. एसके जैन ने कहा, स्टुडेंट्स ने उम्मीद से भी उम्दा प्रदर्शन किया। ये स्टुडेंट्स बधाई के पात्र है। प्रो. निधि शर्मा ने भी स्टुडेंट्स की हौसलाफजाई की।

प्रो. राजुल रस्तोगी और प्रो. एनके सिंह ने एनाटॉमी को नींव बताते हुए कहा, मेडिकल की किसी भी ब्रांच में काम करने के लिए एनाटॉमी सबसे अहम है। निर्णायक मंडल में मेडिकल कॉलेज की निवर्तमान प्रिंसिपल प्रो. श्यामाली दत्ता, वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन, प्रो. निधि शर्मा, ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एचओडी  प्रो. अमित सराफ, सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो. एनके सिंह, रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. राजुल रस्तोगी आदि शामिल रहे। अंत में एनाटॉमी के स्टुडेंट्स को सभी शिक्षकों को मेमेंटो दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button