अवधइवेंटकुम्भ 2024ताज़ा खबरभारतराज्य

सोशल मीडिया पर छाया दिव्य-भव्य महाकुंभ, टॉप ट्रेंड में रहा माघी पूर्णिमा का पर्व

एक्स पर नंबर वन ट्रेंड बना रहा #माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ, यूजर्स से शेयर किए अनुभव। पुष्पवर्षा और दिव्य स्नान की हुई तारीफ, तट पर गूंजता रहा जय श्रीराम का जयघोष

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माघी पूर्णिमा के पावन मौके पर पर संगम तट आस्थावानों की श्रद्धा से गुलजार रहा। महाकुंभ का दिव्य और भव्य नज़ारा सोशल मीडिया पर छाया रहा। श्रद्धालुओं के जनज्वार और आध्यात्मिक उल्लास के बीच, #माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ एक्स पर नंबर वन ट्रेंड करता रहा। लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और इतने बड़े आयोजन की जमकर तारीफ की।

गूंजते रहा जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष

त्रिवेणी तट पर आस्था की लहरें उमड़ पड़ीं। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। स्नान के दौरान ‘हर हर गंगे’ और ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी जयघोष से पूरा महाकुंभ क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अद्भुत नज़ारे को श्रद्धालुओं ने अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता चारों ओर फैल गई।

‘जीवन का सबसे पवित्र और अविस्मरणीय अनुभव’

महाकुंभ के सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रदेश सरकार के द्वारा पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई थी। इसने पूरे आयोजन की पूरी तरह से भव्य बना दिया। हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं के मन को प्रफुल्लित कर दिया। संगम के जल में आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की। कई यूजर्स ने इसे ‘जीवन का सबसे पवित्र और अविस्मरणीय अनुभव’ बताया।

योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सबने की सराहना

महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही। लोग योगी सरकार की ओर से की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं और सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो ने देश-विदेश के लोगों को भी इस दिव्य आयोजन से जोड़ दिया। बता दें कि महाकुम्भ में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का यह समागम हर किसी को मोह रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश दूर-दूर तक पहुंच रहा है कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर आज भी जीवंत और प्रभावशाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button