दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद जहरीली, AQI 427 के पार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। घनी धुंध और हवा में घुले सूक्ष्म प्रदूषक कणों के चलते रविवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 दर्ज किया गया, जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में है।
पिछले कई दिनों से राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार ‘बेहद गंभीर’ और ‘अति गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। रविवार दोपहर के समय एक्यूआई 500 तक पहुंच गया था, जो शाम होते-होते कुछ गिरकर 427 दर्ज किया गया, हालांकि स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं दिखा।
417 पर पहुंचा औसत AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम क्षेत्र में शाम छह बजे औसत एक्यूआई 417 रहा। पूसा में 416, श्री अरविंदो मार्ग पर 391, नजफगढ़ में 387, लोधी रोड पर 381, आईआईटी और आया नगर में 370-370, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-3) पर 367 तथा शादीपुर में 355 एक्यूआई दर्ज किया गया।
NCR में हालात बेहद खराब
एनसीआर के अन्य इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं। शाम के समय गाजियाबाद में पीएम2.5 और पीएम10 के आधार पर एक्यूआई 444 रहा, ग्रेटर नोएडा में 447 और नोएडा में पीएम2.5 के आधार पर एक्यूआई 437 दर्ज किया गया। पूरे क्षेत्र में वायु गुणवत्ता फिलहाल ‘अति गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर असर की आशंका जताई जा रही है।
