
जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को सौंपी गई कुर्सी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में औपचारिक रूप से अपने दायित्वों का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन का स्वागत करते हुए उन्हें अध्यक्षीय कुर्सी पर आसीन कराया।
कार्यभार संभालने के बाद नितिन नबीन ने पार्टी मुख्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शाम करीब चार बजे मुख्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महासचिव तरुण चुग, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री, दुष्यंत गौतम सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।
इससे पहले पटना से रवाना होते समय नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत में बिहार तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह जिम्मेदारी उन्हें जनसमर्थन और आशीर्वाद के कारण मिली है, जिसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।



