
The live ink desk. राजधानी जोहान्सबर्ग के वेस्ट रैंड क्षेत्र के बेकर्सडेल में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने राहगीरों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर एथलेंडा माथे ने बताया कि घटना एक रिहायशी इलाके की सड़क पर हुई। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और गोलीबारी के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है।
स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के बयानों के आधार पर अपराधियों की खोज की जा रही है।



