
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आषाढ़ को लगने में चंद दिन ही शेष रह गए हैं और नालों की सफाई का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में नाला सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने सबसे पहले राजपुर म्योर रोड के नाले का मुआयना किया। इसके पश्चात मुटठीगंज नगर महापालिका स्कूल के पास कानिरीक्षण किया, यहां नाला साफ मिला, लेकिन सिल्ट सड़क पर पाई गई। इस पर तत्काल सिल्ट सफाई का निर्देश अवर अभियंता को दिया। घोबी घाट नाले की सफाई का कार्य काफी धीमी गति से होता मिला, इस पर मुख्य अभियंता और अवर अभियंता को मैन पावर बढ़ाने और रोजाना चेकिंग का भी निर्देश दिया।
80 फिट रोड अल्लापुर का नाला साफ पाया गया। 60 फिट रोड अल्लापुर के नाले पर नाला सफाई कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता और अवर अभियंता को निर्देशित किया जिन स्थानों पर पक्के स्लैब के कारण सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही है, स्लैब को तोडते हुए सफाई कराएं और तोड़े गए स्लैब पर पटिया रखी जाए, ताकि उसे हटाकर कभी भी मशीन से सफाई करवाई जा सके।
मोरीगेट नाले के निरीक्षण के दौरान नाले की दीवार कई जगहों से छतिग्रस्त पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने नाले की दीवार की मरम्मत और सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने चाचर नाला बलुआघाट और साजन कबाड़ी का नाला का निरीक्षण किया।
प्रतिदिन दें सफाई कार्यों की अपडेट
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता और क्षेत्रीय सफाई प्राथमिकता के आधार पर साफ किए जाने वाले नालों की लिस्ट बनवाएं और उनकी सफाई का कार्य पहले करवाएं।
इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 10 से 15 नालों सफाई की प्रगति आख्या से अवगत कराएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक सिंह, अवर अभियंता राम सक्सेना, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि मौजूद रहे।