संसार

वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग, दस लोगों की मौत

नई दिल्ली (the live ink desk). संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के वर्जीनिया प्रांत में वॉलमार्ट स्टोर (Virginia Province) में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग (firing indiscriminately) की घटना को अंजाम दिया है। इस गोलीबारी की घटना में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हुई है।

फिलहाल मामले की जांच वर्जीनिया पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है। वर्जीनिया पुलिस ने ही ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी है। इसी क्रम में चेजापीक सिटी की पुलिस ने कहा कि हम क्लियर करते हैं कि सेमस सर्कल इलाके में एक शूटर ने गोलियां चलाई हैं, जिसके बाद शूटर को तुरंत ही मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ेंः जेल में बाहर का खाना खाते हुए मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ेंः Brazil election: जैर बोलसोनारो ने चुनाव परिणाम को दी चुनौती

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस घटना में मारे गए व्यक्तियों की संख्या के बारे में नहीं बताया है, लेकिन अमेरिकी मीडिया के मुताबिक कम से कम 10 लोग इस गोलीबारी में मारे गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

गोलीकांड की इस घटना में वर्जीनियां के सीनेटर मार्क वॉर्नर ने कहा, मैं आम लोगों से अपील करता हूं कि वह इस घटना से दूरी बनाए रखें। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैं एक और गोलीकांड की खबर सुनकर परेशान हो गया हूं। मै स्थानीय लोगों से अपील करता हूं कि वह कानून व्यवस्था संभालने में लगी संस्थाओं के दिशा-निर्देशों का पालन करें और घटनास्थल से दूर रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button