पूर्वांचल

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के बहुरे दिन, उच्चीकरण कार्य का विधायक ने किया लोकार्पण

भदोही (विष्णु दुबे). राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महराजगंज में सोमवार को उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 14.95 लाख रुपये की लागत से चार शैय्या के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

जानकारी के मुताबिक यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-3, वाराणसी द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, महराजगंज का जीर्णोद्धार कराया गया है। सोमवार को उच्चीकरण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर द्वारा आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरि की प्रतिमा के समक्ष पुष्प, धूप, दीप अर्पण कर पूजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः पीएमएनएएम मेले में 18 अभ्यर्थियों का चयन, 172 ने दर्ज कराई उपस्थिति

यह भी पढ़ेंः बिजली के इस तार को पकड़कर झूला भी झूल सकते हैं!

यह भी पढ़ेंः नगर पंचायत घोसिया में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, नुमान अहमद ने निकाला जुलूस

विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा, केंद्र व राज्य सरकार आयुर्वेद की दवाओं को जनता में प्रयोग करने के लिए बढ़ावा दे रही है। कोरोना काल में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष किट, काढ़ा को गांव-गांव में जन- जन तक पहुंचाकर लोगों की जान बचाई। विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार गंगा सफाई, कूड़ा निस्तारण का कार्य करके यह संदेश दिया कि मनुष्य के जीवन में साफ सफाई अति आवश्यक है। कहा, जनपद भदोही में आयुर्वेद विभाग का कार्यालय नहीं है, इस विषय में जिलाधिकारी से बात करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग वाराणसी की डिविजनल अधिकारी डॉ. भावना द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्रीय लोग अपने घरों के पास हर्बल गार्डन बनाकर उसमें औषधीय पौधे लगाएं और दवाओं के रूप में प्रयोग करें। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर मिश्र, विजय शंकर उर्फ चून्नू दुबे, शासकीय अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश चौबे, धनंजय दुबे, महेंद्र दुबे, राघवेंद्र प्रताप दुबे, डॉ. जीतेंद्र मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button