फीफा वर्ल्ड कपः पहला वर्ल्ड कप हार गई थी अर्जेंटीना, ब्राजील ने सर्वाधिक पांच बार जीता खिताब
नई दिल्ली (the live ink desk). 22वें फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का खिताब अर्जेंटीना (Argentina) ने अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना ने फ्रांस (France) को पेनल्टी शूटआउट के जरिए 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्राफी अपने नाम की। फीफा के वर्ल्ड कप फुटबॉल का इतिहास नौ दशक से अधिक पुराना है। 1930 में उरूग्वे (Uruguay) में पहला फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। आइए नजर दौड़ाते हैं साल 2022 तक के फीफा वर्ल्ड कप के सफर पर। और जानने की कोशिश करते हैं कि किस टीम ने अपनी बादशाहत कामय की।
वर्ष 1930 से शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में सबसे अधिक बार जीतने का खिताब ब्राजील (Brazil) के नाम पर है। ब्राजील ने यह ट्राफी 5 बार अपने नामकी है। इसके बाद 4 बार जर्मनी और चार बार इटली के खिलाड़ियों ने फुटबाल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी। अर्जेंटीना ने भी तीन बार (साल 2022 को मिलाकर) यह ट्राफी अपने नाम की है। इसके बाद उरुग्वे ने 2 बार यह ट्राफी जीती है।
Also Read: पूरा हुआ Lionel Messi का सपना, 36 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता वर्ल्ड कप
Also Read: फीफा वर्ल्ड कप 2022: स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी का यह आखिरी विश्वकप
Also Read: तोते के लिए थाने में बैठी पंचायत, असली मालिक का नाम लेने पर हुई घर वापसी
उल्लेखनीय है कि 1930 में उरुग्वे (Uruguay) ने अर्जेंटीना (Argentina) को हराकर यह खिताब जीता। इसके बाद 1934 में इटली (Italy) ने चेक रिपब्लिक (Republic) को हराकर वर्ल्ड कप फुटबॉल जीता। फिर वर्ष 1938 इटली ने हंगरी को हराया। इसके बाद 1950 में उरुग्वे ने ब्राजील को हराकर फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। 1954 में जर्मनी (Germany) ने हंगरी (Hungary) को हराकर यह ट्रॉफी जीती। जबकि 1958 में ब्राजील ने स्वीडन को हराया। 1962 में ब्राजील ने चेक रिपब्लिक को और साल 1966 में वर्ल्ड कप को इंग्लैंड ने जर्मनी को हराकर जीता।
इसके बाद साल 1970 के फीफा वर्ल्ड कप को ब्राजील ने इटली को हराकर अपने नाम किया। 1974 में जर्मनी ने नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीता। 1978 अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर चमचमाती ट्राफी अपने नामकी थी। इसके बाद 1982 में इटली ने जर्मनी को हराया। 1986 में अर्जेंटीना ने जर्मनी को हराकर यह ट्राफी जीती। साल 1990 में जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर यह ट्रॉफी जीती, फिर 1994 में ब्राजील ने इटली को हराकर यह ट्रॉफी जीती।
इसके बाद 1998 में फ्रांस ने ब्राजील को हराकर वर्ल्ड कप जीतकर बादशाहत बरकरार रखी। जबकि 2002 में ब्राजील ने जर्मनी को हराया। 2006 में इटली ने फ्रांस को हराकर यह कप जीता। 2010 में स्पेन ने नीदरलैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की। 2014 में जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर यह खिताब जीता। इसके बाद 2018 में फ्रांस ने क्रोएशिया को फाइनल में हराकर फुटबॉल विश्वकप जीता। इसके बाद 22वें संस्करण में (साल 2022) में अर्जेंटीना ने फ्रांस को रोमांचक मुकाबले में हराकर यह ट्राफी अपने नाम की। कुल मिलाकर फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ब्राजील ने 5 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।