यूपी 112: जनपदीय रैंकिंग में भदोही टॉप पर, प्रदेश में 11वां स्थान
डायल 112 पर मिलने वाली सूचना पर 7.53 मिनट से भी कम समय में पहुंच रही जनपद की पुलिस
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). डायल 112 की सुविधा में भदोही जनपद की पुलिस को प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में 11वां और जनपदीय रैंकिंग (जोन) में पहला स्थान मिला है। दिसंबर माह में जनपद की पीआरवी 112 ने मिलने वाली सूचना के बाद मौके पर पहुंचने में औसतन 7.53 मिनट का समय लिया है।
यह भी पढ़ेंः समाजसेवी विनय चौरसिया ने जरूरतमंदों के साथ बिताया साल का पहला दिन
यह भी पढ़ेंः नये साल की पहली सुबह काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती बम से हमला
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि भदोही यूपी 112 पुलिस टीम द्वारा सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रिस्पांस टाइम को लगातार बेहतर किया जा रहा है। माह दिसंबर-2022 में यूपी 112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम स्थान एवं प्रदेश स्तर की रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। विगत 10 माह से जोन स्तर पर पीआरवी के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में जनपदीय पीआरवी लगातार टॉप पर रही है।
प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहन 07:53 मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंच रही हैं, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता प्राप्त हो रही है। इसे और बेहतर किया जाएगा।