सुरियावां में खड़ी हो ‘कामायनी’, संगम जाने को मिले सरकारी बस की सुविधा
समाजसेवी विनय चौरसिया ने उठाई मांग, कस्बावासियों संग की बैठक
अन्य समस्याओं के समाधान पर स्थानीय लोगों संग की गई चर्चा
भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या दो मलेपुर के लोगों ने समाजसेवी विनय चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्याओं और उसके निदान पर चर्चा की। इस दौरान सुरियावां से माघ मेला, प्रयागराज जाने के लिए हो रही दिक्कत को देखते हुए सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही सुरियावां रेलवे स्टेशन पर मुंबई को जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई।
यह भी पढ़ेंः 1292 सार्वजनिक स्थलों पर जले अलाव, 4218 लोगों को बांटा गया कंबल
यह भी पढ़ेंः सांवरी सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…, ‘गाथा’ में बही भक्ति की बयार
स्थानीय निवासी कड़ेदीन सरोज ने कहा कि सरकारी बस की सेवा नहीं होने से सुरियावां से भी संगम माघ मेला तक जाने में लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक माघ मेला तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों कई स्थानों से साधन बदलना पड़ता है, जिसमें समय के साथ-साथ पैसा भी अधिक खर्च होता है और असुविधा भी होती है। इसके लिए सुरियावां कस्बे से माघ मेला, प्रयागराज के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की जाए। इस सेवा का फायदा कस्बे के अलावा आसपास की दर्जनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को भी मिलेगा।
समाजसेवी विनय चौरसिया ने कहा, नगर पंचायत सुरियावां काफी पुराना कस्बा है। जिले की एक बड़ी आबादी यहां निवास करती है। यहां से भारी संख्या में लोग परदेश में निवास करते हैं। वहां से आने-जाने के लिए लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। कहा, सबसे ज्यादा दिक्कत मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान होती है। समाजसेवी विनय चौरसिया ने बनारस से मुंबई के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव सुरियावां में किए जाने की मांग उठाई। कामायनी का ठहराव हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ेंः हनुमान चालीसा पाठ और साप्ताहिक आरती में जुटी कस्बावासियों की भीड़
यह भी पढ़ेंः निरंतर बढ़ रही खादी की लोकप्रियता, पांच दिन में बिके 44 लाख के उत्पाद
इसके साथ ही कस्बे की अन्य समस्याओं और उसके निदान पर चर्चा की गई। ठंड के सीजन में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए जाने की मांग पर विनय चौरसिया ने अविलंब अलाव जलवाया। इस मौके पर अशोक जलान, बनारसी पासी, जलालुद्दीन, बबलू, कैलाश सरोज, रामजी भोजवाल, अजय चौरसिया, पंजाबी, विजयी, डीएम जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
युवा समाजसेवी भानु मौर्य ने जलवाया अलावः सुरियावां नगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए युवा समाजसेवी भानु मौर्या ने दो दर्जन से अधिक जगहों पर अलाव जलवाया। भानु मौर्य ने कहा, नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा अलाव जलवाए जाने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है और इसका खामियाज भीषण ठंड में जरूरी कार्य से बाहर निकलने वालों को भुगतना पड़ता है। इस मौके पर जटाशंकर मौर्य, जय प्रकाश चौधरी, रामयश, फ़ैय्याज, हाबिद, मुश्ताक, मनोज, पप्पू, प्रमेंद्र आदि मौजूद रहे।