शार्ट फिल्म MESSI का ग्लोबल इंपैक्ट, USA से आया बेस्ट इमर्जिंग डायरेक्टर का अवार्ड
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अभिनय के जरिए समाज को सदैव जागरुक करने वाली ‘प्रयागराज की टीम’ ने अपनी एक शार्ट फिल्म MESSI के जरिए बड़ा धमाका (Global Impact) किया है। मूल रूप से स्वच्छता पर बेस्ड महज तीन मिनट की फिल्म ‘मेसी’ (short film MESSI) ने अमेरिका के सियाटेल शहर तक अपनी छाप छोड़ी है। फारेन कैटेगरी (एशिया) में इस फिल्म को ‘ग्लोबल इंपैक्ट शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ में बेस्ट इमर्जिंग डायरेक्टर का अवार्ड मिला है।
महज एक दिन में फिल्माई गई तीन मिनट की फिल्म ‘मेसी’ को युवा निर्देशक नीतीश केएस और सह निर्देशन कृष्ण कुमार मौर्य की जोड़ी ने पर्दे पर आकार दिया। यह शार्ट फिल्म प्ले होने के बाद पलक झपकाने का भी मौका नहीं देती। स्वच्छता के प्रति एक खूबसूरत सोच को पर्दे पर उतारने और जन-जन को उसका हिस्सा बनाने वाली फिल्म ‘मेसी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इमर्जिंग डायरेक्टर का अवार्ड मिलने पर पूरी टीम खुशी से गदगद है।
Also Read: पहली यात्रा पर रवाना हुआ ‘MV Ganga Vilas’, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
Also Read: डीआरडीए के परियोजना निदेशक सस्पेंड, मुख्यालय से अटैच
Also Read: मकर संक्रांति पर उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने का प्लान तैयार
Also Read: एससीएसटी केस में फंसाने की धमकी ने इतना डराया कि हत्यारा बन गया अजय!
प्रयागराज के प्रोडक्शन टीम आंसर वेंचर्स के युवा निर्देशक नीतीश केएस कहते हैं कि इस दौड़ती-भागती दुनिया में किसी के पास समय नहीं है, जो ठहर कर किसी विषय पर चिंतन कर सके। ऐसे में हर फिल्म निर्देशक के लिए बहुत ही कठिन होता है कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा उद्देश्यपूर्ण और सार्थक बात फिल्म के जरिए कहे। तीन मिनट की फिल्म को सियाटेल से अवार्ड मिलने नीतीश केएस ने इसका पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया।
स्वच्छता पर आधारित फिल्म ‘मेसी’ का सह निर्देशन कृष्ण कुमार मौर्य ने किया। उन्होंने बताया कि फिल्मांकन शहर के भारद्वाज पार्क में किया गया। फिल्म में दो कलाकार हैं। इस फिल्म के जरिए यह संदेश देने और समझाने की कोशिश की गई है कि यदि आप किसी भी दुकान से कुछ खाने-पीने का सामान खरीदते हैं तो वेस्ट मैटेरियल इधर-उधर फेंक देते हैं। फिल्म में भी कुछ इसी तरह का दृश्य फिल्माया गया है। और, हमारे-आपके द्वारा फेंका गया कचरा तब तक डस्टबिन में नहीं जाता, जब तक आप स्वयं उसे उठाकर डस्टबिन में नहीं डालते हैं। छायांकन में विकास यादव ने अपना बेस्ट दिया है। जबकि स्क्रीन पर सर्वेश प्रजापति का दमदार अभिनय है। इसके अलावा पार्श्व संगीत विजय रतन, संपादन मनीष पटेल ने किया है।