अपराध समाचार

जिला मजिस्ट्रेट ने तीन गुंडों को किया जिला बदर

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). आतंक और अशांति का कारण बन रहे तीन गुंडों को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर किया है। जिला मजिस्ट्रेट डा. नितिन बंसल ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से छह माह के लिए तीन लोगों को निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः  पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’

यह भी पढ़ेंः डीआरडीए के परियोजना निदेशक सस्पेंड, मुख्यालय से अटैच

जिला मजिस्ट्रेट ने थाना कुंडा के ग्राम महुआतर कस्बा कुंडा निवासी विमलेश सोनी पुत्र राम बाबू, ग्राम बहरिया चौसा के इंद्रजीत यादव पुत्र आसाराम यादव व ग्राम शीतलपुर रैयापुर के धीरज कुमार पुत्र अशोक कुमार मिश्रा उर्फ मुन्नू को जनपद की सीमा से छह महीने के लिए निष्कासित किया है।

शांतिभंग की आशंका में एक का चालानः प्रयागराज. शंकरगढ़ पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में एक व्यक्ति का चालान किया है। एसआई ऋतुराज सिंह ने बताया कि शांतिभंग की आशंका को देखते हुए सुनील धइकार पुत्र चपरी धइकार (निवासी वार्ड दो, शिक्षक नगर, शंकरगढ़) का 151, 107, 116 के तहत चालान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button