हम शपथ लेते हैं कि…चुनावों में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय बनकट में बच्चों को दिलाई गई शपथ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज प्राथमिक विद्यालय बनकट में बच्चों और अभिभावकों को शपथ दिलाई गई। आदर्श शिक्षक डा. ओमप्रकाश मिश्र ने अभिभावकों और बच्चों को बताया कि वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूरी डालेंगे हम, हम हैं जागरूक मतदाता। आइए, जागरूक मतदाता बनने की शपथ लें कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा से परे रहते हुए मतदान करेंगे।
इसी क्रम में सहायक अध्यापक अशोक कुमार गौतम ने कहा, कोई मतदाता न छूटे, क्योंकि सशक्त लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर प्रियंका दुबे सहायक अध्यापक, रूबी जायसवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मोरा देवी, नीलम दुबे और प्रेरणा सारथी कोमल एवं अदिता कनौजिया मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन कवियों ने किया यूपी का बखान
यह भी पढ़ेंः ताज़ा खबर रसोइया के पद से हटाए जाने पर स्कूल में किया हंगामा